Maharajganj

Maharajgnj : जितेंद्र कुमार ने संभाला सदर एसडीएम का कार्यभार, प्रशासन में नई ऊर्जा की उम्मीद

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  बुधवार को जितेंद्र कुमार ने महराजगंज सदर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पद का कार्यभार संभाल लिया। शासन के आदेश के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से तैनात किया गया है। जितेंद्र कुमार को एक सजग, अनुशासित और जनहितकारी प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जाना जाता है। अपनी सुदृढ़ कार्यशैली और स्पष्ट सोच के लिए पहचाने जाने वाले जितेंद्र कुमार से जिले में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और जनसमस्याओं के समयबद्ध समाधान की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, वे जल्द ही कानून-व्यवस्था, राजस्व कार्यों और विकास योजनाओं की समीक्षा कर प्राथमिकता तय करेंगे। नवागत एसडीएम ने कार्यभार ग्रहण करते ही कहा कि वे शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। क्षेत्रीय जनता से संवाद और समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस पद पर रमेश कुमार कार्यरत थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में प्रशासनिक पारदर्शिता और किसान हित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी। वर्तमान में वे संपूर्णनगर, लखीमपुर खीरी की किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक के रूप में नियुक्त हैं। एसडीएम जितेंद्र कुमार की नियुक्ति से जनपद में प्रशासनिक कार्यों को नई दिशा मिलने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल